इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच मुलाकात की आस जगी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार यानी 15 अगस्त 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने बैठ सकते है। दोनों नेता रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर बातचीत करेंगे।
खबरों की माने तो राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर मेरी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक अगले शुक्रवार को अमेरिका के महान राज्य अलास्का में होगी। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।
पुतिन की अमेरिका यात्रा का एक दशक बाद पहला मौका होगा। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2015 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की थी।
pc- vaticannews.va
You may also like
गुजरात के टींबडी में राज्य स्तरीय 'विश्व शेर दिवस' 10 अगस्त को, केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे शामिल
ट्रंप ने बिली लॉन्ग को आंतरिक राजस्व सेवा प्रमुख के पद से हटाया
टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
पलवल: बरसात से जलभराव, जनजीवन अस्त-व्यस्त