Next Story
Newszop

Crime News: मां, बाप और भाई की हत्या कर फरार हुआ छोटा बेटा, दोस्त से कहा निपटा दिया पूरा परिवार, अब नजर नहीं आउंगा...

Send Push

इंटरनेट डेेस्क। दक्षिणी दिल्ली के खरक रिवाड़ा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको अंदर तक हिला देगा। जी हां इस मामले के सामने आने के बाद लोगों की हालत खराब है। जी हां यहां बुधवार को एक युवक ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की धारदार हथियार व ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी।

नशे की लत थी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपित को स्वजन नशे की लत छोड़ने व काम करने के लिए बोलते थे। इतनी सी बात पर नाराज होकर उसने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या कर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय प्रेम सिंह अपने परिवार के साथ मैदानगढ़ी थानाक्षेत्र के खरक रिवाड़ा गांव में रहते थे। परिवार में उनकी 45 वर्षीय पत्नी रजनी, बड़ा बेटा रितिक और छोटा बेटा सिद्धार्थ है। पुलिस को शाम को सूचना मिली कि खरक गांव स्थित मकान संख्या 155 में कई लोगों की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मकान के अंदर घुसी तो ग्राउंड फ्लोर के फर्श पर प्रेम सिंह व उनके बेटे रितिक का खून से लतपथ शव पड़ा था। मकान की पहली मंजिल पर रजनी का शव था।

परिवार को निपटा दिया
वहीं पुलिस का शक सिद्धार्थ पर जब ज्यादा गहरा गया, तब एक युवक ने बयान दिए। उसके एक साथी ने बताया कि आज शाम को सिद्धार्थ उससे मिला था। सिद्धार्थ ने उससे कहा कि आज उसने अपना पूरा परिवार निपटा दिया। आज के बाद गांव में नजर नहीं आएगा। पुलिस ने संबंधित युवक के बयान भी दर्ज कर लिये हैं और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

pc- jagran

Loving Newspoint? Download the app now