इंटरनेट डेस्क। आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो तो देखे ही होंगे। लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा हैं वो हैं लंदन की एक ट्रेन का। यहां भारतीय मूल के यात्री और पाकस्तिान शख्स के बीच हुई कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। यह वाकया एलिजाबेथ लाइन की ट्रेन में हुआ। जहां मामूली बातचीत देखते ही देखते राष्ट्रीय पहचान को लेकर बहस में बदल गई। हालांकि राजस्थान खबरें इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
क्या हैं वीडियो में
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय यात्री शांत अंदाज में सामने खड़े पाकिस्तानी व्यक्ति से सवाल करता है, तुम पाकिस्तानी हो और मैं भारतीय, क्या इसमें कोई समस्या है? इस पर पाकिस्तानी शख्स जवाब देता है हां, क्यों कि हम दुश्मन है। भारतीय यात्री हैरानी से पूछता है हम दुश्मन हैं? जिस पर वह व्यक्ति सिर हिलाकर हामी भरता है। इसके बाद भारतीय युवक संयम बनाए रखते हुए कहता है मुझे तुमसे कोई समस्या नहीं है... यह वीडियो तो वायरल हो जाएगा इस पर पाकिस्तानी शख्स भी जवाब देता है हां, तुम इसे वायरल कर दो।
अगले स्टेशन पर उतर गया पाकिस्तानी शख्स
वीडियो में आगे दिखता है कि अगले स्टेशन पर पाकिस्तानी यात्री ट्रेन से उतर जाता है। कैमरा रिकॉर्ड कर रहा शख्स कहता है व्हाइटचैपल पर उतर जाओ। यह वीडियो इंटरनेट पर आते ही चर्चा का विषय बन गया, कई यूजर्स ने पाकिस्तानी यात्री की सोच की निंदा की और कहा कि यह अनावश्यक दुश्मनी है।
pc- abp news
You may also like
2032 तक दुनिया में 1 मिलियन सेमीकंडक्टर स्किल्ड प्रोफेशनल्स की कमी का अनुमान, भारत के पास एक बड़ा अवसर : अश्विनी वैष्णव
ललिता सप्तमी: जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन`
Video: पीछे खुले नाले पर नहीं दिया ध्यान तो स्कूटी समेत उसमे जा गिरा शख्स, जानें फिर क्या हुआ
RRB NTPC Result: खत्म होने वाला है लाखों छात्रों का इंतज़ार, जानिए कब आएगा रिजल्ट और कैसे कर पाएंगे चेक