इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक की गई है। पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता आम जन तक जाकर पहुंचकर इस अभियान के माध्यम से हस्ताक्षर करवाएंगे। अभियान के लिए 3 दिन तक जिला स्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया जिनमें जिले के विधायक, सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, पार्टी के पदाधिकारी सभी ने बैठकों में भाग लिया।
खुद डोटासरा कर रहे मॉनिटरिंग
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा खुद इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, कई जिलों में बैठकों के दौरान पार्टी के पूर्व विधायक व विधायक प्रत्याशी या पदाधिकारी जो भी इन बैठकों में शामिल नहीं हुआ उनको लेकर डोटासरा प्रतिदिन जिलों में हो रही बैठकों का फीडबैक ले रहे हैं ऐसे में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो की पार्टी कार्यक्रमों में भाग नहीं ले रहे।
पड़ी थी फटकार
खबरों की माने तो पीसीसी चीफ डोटासरा कांग्रेस वॉर रूम में बैठकर प्रत्येक जिले की फीडबैक ले रहे हैं ऐसे में जिन जिलों में पदाधिकारी ने इस अभियान से बीते 3 दिनों में दूरी बनाई है उनकी रिपोर्ट भी दिल्ली भेजी जाएगी, वहीं संगठन सृजन अभियान के तहत बीएलओ की नियुक्तियों को लेकर भी बीते दिनों प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की बैठक में कई पूर्व मंत्रियों व विधायकों को फटकार पड़ी थी।
pc- firstindianews.com
You may also like
बांग्लादेश: बीएनपी ने चुनाव में 'पीआर प्रणाली' को लोकतंत्र के लिए बताया खराब, आखिर ये है क्या?
समीर मोदी मामले की सुनवाई बंद कमरे में होगी, साकेत कोर्ट का बड़ा फैसला
भारत अगले वर्ष 50-70 अरब डॉलर का निवेश करेगा आकर्षित, म्यूचुअल फंड और एसआईपी की निरंतर भागीदारी बनेगी वजह : जेफरीज
पड्डिकल-जुरेल ने जड़े शतक, भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को दिया करारा जवाब
SM Trends: 19 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल