इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हमेशा याद रखी जाएगी। भारतीय युवा टीम ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की है। इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिन्होंने पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंके और सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए।
मिलेगा अलग से इनाम
वैसे, ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए और भारत को हारा हुआ मैच जिता दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई ने उन्हें अतिरिक्त प्राइज मनी देने का फैसला किया है।
हर विकेट के लिए मिलेगा अलग से पैसा
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने के लिए मोहम्मद सिराज को अतिरिक्त राशि देने का निर्णय लिया है। जहां एक टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी प्लेयर्स को बतौर मैच फीस 15-15 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, ओवल टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर पांच विकेट चटकाने के लिए सिराज को प्रति विकेट एक लाख यानी पांच लाख रुपए अतिरिक्त प्राइज मनी देने का फैसला किया है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
उत्तर प्रदेश: दुश्मनी भुलाकर एक ही पेड़ पर बैठे सांप, चूहा और विषखोपड़ा, बाढ़ ने कर दिया मजबूर
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, खिड़कियों पर मिले 6 गोलियों के निशान
पानीपत में प्रेम जाल में फंसा युवक, अपहरण का मामला
भूल से भी आलू के छिलके को कचरे में फेंकने की गलती न करें है बड़े काम की चीज
अस्थमा अटैक के 5 प्रमुख कारण और उनसे बचने के उपाय