इंटरनेट डेस्क। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में किसी को कुछ ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत से जुड़े कुछ नए और हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने दावा किया कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की है और उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी।
सुशांत सिंह की मौत जून 2020 में हो गई थी, खबरों की माने तो श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि सुशांत के सुसाइड मामले पर उन्होंने सवाल उठाए, लेकिन लोगों ने उन्हें बुरा बना दिया। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो फैन था और जो बैड था उसमें फासला ही इतना नहीं था कि कोई इंसान अपना पैर लटका सके... अगर आपको सुसाइड करना है तो आप स्टूल का इस्तेमाल करोगे? लेकिन स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पे।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर के गले में जो निशान थे वह कपड़े से लगने वाले नहीं थे। उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए आगे कहा, अगर आप उनका निशान भी देखोगे न वो दुपट्टे का निशान ही नहीं है। पतला सा एक चेन का निशान है। इस बात चीत के बीच वह भावुक हो गई और नम आंखों से आगे उन्होंने बताया कि एक्टर के निधन के कुछ समय बाद दो मनोवैज्ञानिक ने उनसे बात की, जिनमें से एक मुंबई और दूसरा यूएस का था और वे दोनों एक-दूसरे को को नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने एक ही बात बताई, जो सच है। उन्होंने दावा किया और कहा, श्मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत को 2 लोगों ने मारा था।
pc- abp news
You may also like

भारतीय टीम बनी चैंपियन, महिला वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया

महिला विश्व कप 2025 की जीत पर पीएम मोदी और अमित शाह ने भारतीय टीम को दी बधाई

जबलपुरः अंजुमन इस्लामिया कमेटी के फरमान के शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के आरोप

अखंड समाज, सार्वभौम व्यवस्था के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ जीवन विद्या सम्मेलन

दुल्हन ने शादी के मंडप में दूल्हे को दी गालियाँ, जानें क्या हुआ





