इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल रहा हैं बारिश का दौर थम चुका हैं और सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि सर्दी ज्यादा तेज नहीं हैं, लेकिन सुबह शाम की सर्दी शुरू हो चुकी है। वैसे मौसम ने अचानक करवट बदली है, राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी व गिरावट दर्ज हो रही है, जयपुर मौसम विभाग की माने तो उत्तर से आने वाली हवाएं कमजोर होने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
दीपावली पर मौसम रहेगा साफ
दीपावली तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से धूप की तपिश भी बढ़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम साफ रहा। राजस्थान में पिछले 5 दिनों से किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई, जिसके बाद से ही लगातार दिन के तापमान में रात के मुकाबले तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हुई है, दिन में भले ही तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा हो, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
सुबह-शाम चलेगा गुलाबी सर्दी का दौर
राजस्थान में अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह तक रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होगी, जिसके चलते सुबह और रात में ठंड का असर बढ़ेगा, वहीं दिन में हल्की गर्मी का प्रभाव रहेगा, फिलहाल राजस्थान में उत्तर हवाओं के प्रभाव से अधिकांश भागों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 1-4 डिग्री नीचे तापमान में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। राजस्थान में मानसून की विदाई के साथ ही जयपुर सहित सभी जिलों में तापमान में सुबह-शाम गिरावट और बढ़ोतरी में परिवर्तन हो रहा है।
pc- d bhaskar
You may also like
योगी मॉडल से बदला उत्तर प्रदेश में उद्योग जगत का नक्शा
अब जापान में भी चलेगा यूपीआई, भारतीय पर्यटक क्यूआर कोड से कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट
19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज, करीब 4 महीने बाद भारत लौटे कोहली
अभय देओल ने ग्रीस में किया 'बन टिक्की' का प्रमोशन, बताया-फिल्म क्यों है खास
5 साल बाद शादीशुदा महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया, 1 बेटा-3 बेटियां, सब स्वस्थ!