इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय बेमौसम बारिश हो रही हैं और ऐसे में खेतों में खड़ी फसले चौपट हो गई है। फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक हलचल भी तेज हो चुकी हैं इस नुकसान की भरपाई के लिए राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है, जिसने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने वीडियो जारी करते हुए कहा, बेमौसम बारिश से जिन किसानों की फसल खराब हुई है, वहां सरकार को तुरंत गिरदावरी करवानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जहां-जहां नुकसान हुआ है, वहां के किसानों को नियमानुसार उचित मुआवजा मिले।
दिवाली के बाद से राजस्थान में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को जयपुर, उदयपुर और बूंदी सहित कई जिलों में भारी बरसात दर्ज की गई है।
pc- firstindianews.com
You may also like

प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

धोखाधड़ी से प्लाट बेचने के नाम पर 4.50 लाख रुपए हड़पने पर मुकदमा दर्ज

बारात में गया परिवार, दबंगों ने दीवार तोड़कर पार किया सामान

गुनाः मंत्री तोमर ने गुना में मृतक के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

निर्माण कार्यों की करें सतत निगरानी, समस्याओं का त्वरित हो समाधान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल




