Joke 1:
टीचर – अगर कोई स्कूल के
सामने bomb रख जाए,
तो तुम क्या करोगे ?
स्टूडेंट – 1 – 2 घंटे देखेंगे अगर
कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना Staff Room में रख
देंगे।
Joke 2:
टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा
कृपया बच्चों को नहला कर भेजा करें
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें ।

Joke 3:
एक बार भूगोल की टीचर ने बच्चों से
पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है
और कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने खड़े होकर कहा :-
मैडम गंगा घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर कालू से
मिलती है।
Joke 4:
टीचर
“मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रूपए दिए …
मगर उसे सिर्फ 200 रुपये की जरूरत है तो बताओ वो तुम्हे
कितने वापिस देगा ?
स्टूडेंट – “एक भी नहीं सर !”
टीचर – “क्या तुम इतना गणित भी नहीं जानते ?”
स्टूडेंट – “गणित तो जानता हूँ सर पर आप मेरे कमीने
दोस्तों को नहीं जानते !

Joke 5:
तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) मैडम मै आपको
कैसा लगता हूँ ??
मैडम:- सो स्वीट…
बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके
घर ?
मैडम : क्यों ?
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये………!
मैडम :- ये क्या बकवास है ??
बच्चा :- ट्युशन के लिए ……!
क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ पढ कर
बिगड गई हो.।
Joke 6:
लड़के का पिता अपने लड़के को बहुत जोर जोर से पीट
रहा था….
पडोसी : क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ?
लड़के का पिता : कल सुबह इसका स्कूल का result
आनेवाला है…
पडोसी : लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता : भाई मैं आज शाम को अपने गाँव जा रहा
हूँ…
You may also like
मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी, पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया
17 साल के छात्र ने खुद को किया किडनैप! फिरौती मांगने के लिए पिता को किया फोन, 150 कैमरों के फुटेज से खुल गया राज
15 दिन में कमर का साइज एक्सेल से हो जाएगा मीडियम बस कर लें 3 कसरत, एक्सपर्ट ने बताया
4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, इस खास मामले में की मुरलीधरन-वकार यूनुस की बराबरी
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर शुरू, सुरक्षा बलों ने कम से कम 3 आतंकवादियों को घेरा, जानें अपडेट