इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को मुंबई ने सात विकेट से मात दी। इस मैच में भारत के दिग्गज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है, इस मैच में मुंबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। सूर्या ने 40 रन की धमाकेदार पारी खेलकर एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
आईपीएल के इतिहास में सूर्या इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम आईपीएल इतिहास में लगातार 9 पारियों में 25 प्लस स्कोर बनाने का कमाल दर्ज है। इस सीजन आईपीएल में सूर्या ने 29, 48, 27’, 67, 28, 40, 26, 68’, 40’ का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है।
बता दें कि इस सीजन आईपीएल में सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। मौजूदा संस्करण में सूर्या ने 8 मैचों में 373 रन बनाकर धमाका कर दिया है। सूर्यकुमार यादव ने 62.16 की औसत और 166.51 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
Donald Trump: अमेरिका और यूक्रेन ने साइन की खनिज डील, यूक्रेन को अमेरिका से आर्थिक और पुनर्निर्माण में मिलेगी सहायता
दिल्ली-एनसीआर में तेज बरसात से मौसम खुशगवार, हवाई यातायात प्रभावित
(अपडेट) बाबा केदारनाथ के कपाट खुले, मुख्यमंत्री धामी शामिल हुए प्रथम पूजा में, प्रधानमंत्री मोदी के नाम से पहला संकल्प लिया
राजस्थान के पाली में सड़क हादसा, परिवार के चार सदस्यों की मौत, तीन की हालत गंभीर
कार और पिकअप की टक्कर में पिता-बेटी की मौत, तीन साल का मासूम गंभीर रूप से घायल