इंटरनेट डेस्क। रक्षाबंधन का पावन पर्व पास में हैं और ऐसे में राजस्थान में भजनलाल सरकार ने महिलाओं के एक खास तोहफा दिया है। इस साल रक्षाबंधन पर महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में दो दिनों तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सरकार के इस फैसले से बहनों को अपने भाइयों के घर तक पहुंचने में काफी सहूलियत मिलेगी और त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।
9 से 10 अगस्त तक कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने इस तोहफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा इस पर्व पर हर बहन का मन करता है कि वह अपने भाई के घर जाए और रक्षाबंधन मनाए। राज्य सरकार ने फैसला किया है कि राखी के अवसर पर दो दिन राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी
इस दौरान महिलाएं राजस्थान की सीमा में 9 से लेकर 10 अगस्त की देर रात 11.59 बजे बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। राजस्थान की महिलाओं को राखी पर इस सुविधा का फायदा सिर्फ राज्य के भीतर चलने वाली साधारण और एक्सप्रेस बसों में मिलेगा। वहीं वातानुकूलित, वोल्वो और अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्र वाली बसें इसमें शामिल नहीं होंगी।
pc- ndtv raj
You may also like
Trump Tariff Order Explained: ट्रंप का टैरिफ आदेश बदल सकता है या नहीं, भारत के लिए क्या है इसका मतलब? जानें हर सवाल का जवाब
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, अनाथ बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अधिकार
क्या न्यायालय बांटेगा सच्चा भारतीय होने का प्रमाण पत्र : विजय वडेट्टीवार
Hundred Men's 2025: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच शूटर गिरफ्तार