अगली ख़बर
Newszop

Vikrant Massey: अभिनेता विक्रांत ने कहा शाहरुख के साथ नेशनल अवॉर्ड शेयर करना सपने के पूरा होने जैसा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। एक्टर विक्रांत मैसी अपनी फिल्मों और अपने काम लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। बीते साल इनकी फिल्म 12वीं फेल को बहुत पसंद किया गया था, विक्रांत को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है, फिल्म में इनके दमदार काम की हर किसी ने सराहना की है।

विक्रांत ने बताया कि उन्हें एक ओर अपनी फिल्म 12वीं फेल के लिए इतना बड़ा सम्मान मिला, वहीं, शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, उन्होंने कहा मेरे लिए शाहरुख के साथ नेशनल अवॉर्ड शेयर करना एक ड्रीम मोमेंट जैसा था।

इसके बारे में बात करते हुए विक्रांत ने कहा- बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख खान के साथ शेयर करना मेरे लिए गर्व की बात रही, वो लेजेंड हैं उनके बराबर में बैठना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। इस साल नेशनल अवॉर्ड के लिए उस जगह शाहरुख खान के साथ मेरा नाम लेना, शायद ही मैं सपने में सोच सकता था कि मेरे साथ ऐसा कभी होगा।

pc- jantakkhabar.com

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें