इंटरनेट डेस्क। भारतीय किचन में और हर घर में आपको इलायची जरूर मिल जाएगी। उसका स्वाद और सुगंध दोनों ही हर चीज को कई गुना स्वादिष्ट बना देते है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये छोटी सी इलायची खाने का स्वाद नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है और आप रात में सोने से पहले इसका सेवन कर ले तो यह आपको ज्यादा फायदा दे सकती है।
रात में सोने से पहले इलायची खाने के फायदे
गैस और पेट के लिए
जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्यां रहतीह हैं, जैसे सूजन, गैस आदी। उनके लिए रात को सोने से पहले मुंह में इलायची डालकर सोना लाभदायी हो सकता है, ये इन समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।
नींद ना आना
अगर आप भी बेड पर लेटने के बाद घंटों करवट बदलते हैं और नींद नहीं आती है तो ऐसे में हरी इलायची का सेवन आपके लिए लाभदायी हो सकता है। जब आपकी नींद सही से पूरी नहीं होती है तो इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है। आपको बस रात में सोने से पहले दो इलायची लेनी है और इसे अच्छे से चबाकर हल्के गुनगुने पानी के साथ पी लीजिए।
वेट लॉस
हरी इलायची का सेवन वेट लॉस में भी बेहद फायदेमंद बताया गया है। रात को सोने से पहले हरी इलायची का सेवन करने से शरीर में जमा चर्बी को कम करने में मदद मिल सकती है।
pc- news18
You may also like
भारत में OPPO K13x 5G की धमाकेदार एंट्री: बजट में 5G का नया सितारा!
गर्मी में क्यों बेकाबू हो रहा कोरोना? पाकिस्तान से आई चौंकाने वाली रिपोर्ट!
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान
गिल की कप्तानी में जायसवाल के लिए एक नए सफर की शुरुआत : ज्वाला सिंह
Secret of Natural Beauty: गर्मियों में न्यूड लिपस्टिक शेड्स को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट