इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बड़ा महत्व हैं, अब पितृपक्ष के समाप्त होने का समय भी पास आ चुका है। वैसे पितृपक्ष में सर्वपितृ अमावस्या को बेहद खास माना जाता है, हर साल आश्विन माह की अमावस्या तिथि को सर्वपितृ अमावस्या पड़ती है, साल 2025 में यह अमावस्या तिथि 21 सितंबर, रविवार के दिन पड़ रही है। सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध का अंतिम दिन होता है, इस दिन पितरों को विदाई दी जाती है।
कब होगी तिथि की शुरूआत
सर्वपितृ अमावस्या तिथि की शुरुआत 20 सितंबर की रात 12 बजकर 16 मिनट से होगी और इसका समापन 21 सितंबर की रात 1 बजकर 23 मिनट पर होगा, इस अवधि में आप पितरों का श्राद्ध और पिंडदान कर सकते हैं, यह समय पितरों की स्मृति में किए जाने वाले श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान के लिए बेहद शुभ माना गया है।
श्राद्ध करने का शुभ समय
कुतुप मुहूर्त सुबह 11.50 से दोपहर 12.38 तक
रौहिण मुहूर्त दोपहर 12.38 से 01.27 तक
अपराह्न काल दोपहर 01.27 से 03.53 तक
महत्व
सर्वपितृ अमावस्या के दिन उन पितरों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु तिथि याद नहीं होती, इस दिन सभी भूले-बिसरे पितरों को याद कर तर्पण किया जाता है, परंपरा के अनुसार इस दिन भोजन बनाकर उसे कौवे, गाय और कुत्ते को अर्पित किया जाता है।
pc- parbhat khabar
You may also like
हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, अनुराग ठाकुर बने अध्यक्ष
इतिहास के पन्नों में 07 अक्टूबर : 1992 में त्वरित कार्रवाई बल का गठन
बोलेरो और ट्रक की टक्कर में पांच लाेगों को मौत, पांच घायल
देवासः भूमि अधिग्रहण के विरोध में 17 दिन से अनशन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़` से सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.