इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगभग दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम में शामिल होने जैतारण पाली पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम शुरू होते ही उनके पास एक फोन आया जो राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गया। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैतारण में विकास कार्यों से जुड़े एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंच पर पहुंचते ही कार्यक्रम की शुरुआत में उनके फोन की घंटी बज उठी और मुख्यमंत्री ने यह फोन उठा लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल का यहां अभिनंदन होना था लेकिन मंच संचालक के अनाउंस करने के बाद भी मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान फोन पर ही केंद्रित रहा और वो सबकुछ छोड़ एक कौन में खड़े होकर फोन पर बात करने लगे। पहले तो मंच पर बैठे-बैठे ही उन्होंने बात की और उसके बाद खड़े होकर मंच के एक कोने में जाकर शर्मा ने तकरीबन 3 मिनट तक उस फोन पर बात की है। जब तक पूरा मंच और पूरा कार्यक्रम ठहर सा गया।
देखते रहे साथ गए मंत्री
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे, वे भी इस फोन से असहज व हैरान नजर आए। पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के इस जरूरी फोन कॉल की चर्चा रही। लोग अब अपने-अपने नजरिये से कयास भी लगा रहे हैं की आखिर किसका फोन आया था।
pc- navbharat,youtube
You may also like
संघ का उद्देश्य आत्म-प्रचार नहीं, राष्ट्र का सशक्तीकरण और गौरव है : अरुण कुमार
विजयादशमी पर गाजियाबाद में रावण दहन, 'जय श्री राम' के जयकारों की गूंज
हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं : रवि कुमार त्रिपाठी
जीजा-साली के रिश्ते ने खड़ा किया विवाद, गर्भपात के बाद गिरफ्तारी
पाकिस्तानी की एक और नापाक हरकत, महिला विश्व कप में 'आजाद कश्मीर' वाले कमेंट से मचा बवाल