इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 अपने चरम पर है और देशभर में लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं। क्रिकेट के साथ ही आईपीएल के समय कई फिल्मों के टीज़र और ट्रेलर भी लॉन्च किए जाते रहे हैं। किसी भी जानकारी मिली है कि दर्शकों को आईपीएल के दौरान उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म हेरा फेरी 3 का टीजर देखने को मिल सकता है। इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं बल्कि फिल्म के ही एक कलाकार सुनील शेट्टी ने की है। इस खबर के आने के बाद से क्रिकेट जगत के साथ-साथ फिल्म जगत के दर्शकों का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया है।
फिलहाल कर रहे हैं केसरी वीर का प्रमोशनबॉलीवुड की अन्ना यानी कि सुनील शेट्टी फिलहाल अपनी फिल्म केसरी वीर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। हालांकि इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा डिस्क्लोज किया है जो अब दर्शकों को बेचैन कर रहा है। सुनील शेट्टी ने साफ कर दिया है कि हेरा फेरी 3 का टीजर शूट किया जा चुका है और उन्होंने बताया है कि यह जल्द ही रिलीज होने वाला है। जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या हेरा फेरी 3 का टीजर आईपीएल मैच के दौरान रिलीज किया जाएगा तो उन्होंने क्या जवाब दिया लिए जानते हैं।
क्या आया सुनील शेट्टी का जवाबसुनील शेट्टी ने बताया कि हमने शूटिंग शुरू कर दी है और आपको बताने में बहुत खुशी हो रही है की पुरानी टीम के साथ काम करके मजा भी दोगुना हो गया है। टीजर रिलीज के सवाल पर सुनील शेट्टी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आईपीएल 2025 के खत्म होने के पहले दर्शकों को हेरा फेरी 3 का टीचर देखने को मिल जाएगा।
PC : ABPNews
You may also like
1 लाख वानरों के साथ रावण से लड़े थे श्री राम, युद्ध के बाद कहां गई सेना, सुग्रीव-अंगद का क्या हुआ 〥
Samsung Galaxy Z Fold7 and Z Flip7 Battery Capacities Revealed Ahead of Launch
दुश्मन चाटेगा धूल, तिजोरी होगी 'पैसों' से फुल, बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके 〥
Chrome 136 for Android Introduces Visual Tweaks, Reduces Dynamic Color Usage
समुद्र के बीचो-बीच बना है 600 साल पुराना ये अनोखा मंदिर,विषैले सांप करते हैं बुरी आत्माओं से रक्षा 〥