इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 23 अप्रैल यानी बुधवार के लिए भी पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया गया है। कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी दोनों ही ईंधनों कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। जयपुर में आज पेट्रोल की कीमत 104.72 रुपए प्रति लीटर है। वही एक लीटर डीजल आज भी 90.21 रुपए में मिल रहा है। देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल के लिए 94.72 और डीजल के लिए प्रति लीटर 87.62 रुपए खर्च करने होंगे।
वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.44 प्रति लीटर की कीमत पर लोगों को मिल रहा है। नोएडा में पेट्रोल 94.87 और डीजल 88.01, बेंगलुरु में 102.86 और डीजल 91.02 और चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40 रुपए बिक रहा है।
अन्तिम बार इतने कम हुए थे दाम
आपको बता दें कि देश में आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था। इसके बाद से उपभोक्ताओं को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है।
PC:jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
HDFC Bank का मार्केट कैप ₹15 लाख करोड़ के पार, दो कंपनियां पहले हासिल कर चुकीं यह मुकाम
जम्मू कश्मीर: शादी से 6 दिन पहले आतंकियों ने विनय नरवाल की हत्या कर दी
प्रयागराज: 'आतंकवादी स्वाहा', 1000 आहुतियों से पहलगाम मृतकों की दी गई श्रद्धांजलि
Ghaziabad Restaurant: गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा की नई पहल, QR कोड से तुरंत दर्ज कराएं शिकायत
Rajasthan PTET 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द होने वाली हैं बंद, बचे हैं आवेदन के लिए आपके पास 3 दिन