जयपुर। भजनलाल सरकार ने प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए फिर से बड़ा कदम उठाया है। इसी के तहत सीएम भजनलाल शर्मा ने भूमि आवंटन के दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल के इस निर्णय से प्रदेश में औद्योगिक और आधारभूत संरचना का विकास होगा एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में वृद्धि भी होगी।
सीएम भजनलालने अब कोटा जिले में गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए कनवास तहसील के ग्राम ढोटी में कुल 22.78 हैक्टेयर भूमि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड (रीको) को आवंटित की गई है।
जैसलमेर में 101.97 हैक्टयर राजकीय भूमि के आवंटन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी
वहीं सीएम भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सडक़ के निर्माण के लिए कुल 101.97 हैक्टयर राजकीय भूमि के आवंटन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। यह भूमि केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग की मांग के आधार पर संबंधित जिला कलक्टर के प्रस्ताव पर भारत-पाक सीमा के समानान्तर सडक़ निर्माण के संरेखण से संबंधित हैं। सीएम भजनलाल शर्मा के इस कदम से देश की सामरिक सुरक्षा में रणनीतिक लाभ मिलेगा तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।
सीएम भजनलाल उठा चुके हैं कई बड़े कदम
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए अभी तक कई बड़े कदम उठा चुके हैं। इसी के तहत राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसकी के तहत बड़े स्तर पर निवेश के अनुबंध हुए हैं।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
राहुल गांधी की कॉलेज क्रश का राज खुला! शादी क्यों नहीं की? लड़कियों ने घेरकर उगलवाए सीक्रेट्स
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू`
सरकारी नौकरी: रेलवे में अप्रेंटिस के 3518 पदों पर भर्ती, 10वीं पास को सुनहरा मौका – आवेदन शुल्क मात्र ₹100
PM Modi To Meet Xi Jinping: तियानजिन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, ट्रंप के टैरिफ की काट निकालने में ये बैठक हो सकती है अहम
Rajasthan: हाईकोर्ट ने की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद्द