खेल डेस्क। कप्तान शाई होप (120 रन) की शतकीय पारी के बाद युवा पेसर जेडन सील्स ( 18 रन देकर 6 विकेट ) की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 202 रन के बड़े अंतर से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम किया। मैच में जेडन ने केवल पाकिस्तान के बैटिंग लाइन-अप को तोड़ने का ही काम नहीं किया, बल्कि इस दौरान एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
जेडन सील्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मैच में उन्होंने 6 विकेट के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का 12 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। डेल ने पाक के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में किया था। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट झटके थे।
थिसारा परेरा ने भी 6 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने 44 रन खर्च किए थे। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में जेडन ने सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, बाबर आजम और नसीम शाह को पवेलियन भेजा।
ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने
जेडन सील्स इस तरह वनडे इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। युवा पेसर जेडन सील्स पहले गेंदबाज बन गए, जिन्होंने पाक के खिलाफ 6 वनडे विकेट 30 रन से कम रन लुटाते हुए झटके। तीसरे वनडे मैच में विंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। उसकी ओर से कप्तान शाई होप 94 गेंदों पर 120 रन का योगदान दिया। जवाब में पाकिस्तानी टीम केवल 92 पर ही ढेर हो गई।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दिल्ली में शर्मनाक मामला: सिविल लाइंस पार्टी में महिला ने किया बलात्कार का आरोप
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट डिलीवरी भी एक ही दिनˈ हुई डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
job news 2025: 1516 पदों पर निकली हैं कॉलेज में इन पदों पर भर्ती, कर सकते हैं आप भी इसके लिए आवेदन
कर्नाटक के एमएलसी ने '2800 कुत्तों को मरवाने' का दावा विधान परिषद में किया
कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी कोˈ जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे