जयपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश में यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि प्रदेश का अन्नदाता आज यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत से त्राहिमाम कर रहा है।
हालात इतने गंभीर हैं कि भरतपुर-डीग जैसे मुख्यमंत्री के गृह जिले तक में किसानों को खाद लेने के लिए 10-10 घंटे लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। किसान विरोधी भाजपा सरकार अन्नदाताओं के धैर्य की अब और परीक्षा न ले। यदि किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हुई तो प्रदेश की कृषि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी, जिसका खामियाजा हर घर को भुगतना पड़ेगा।
प्रदेश के अनेकों जिलों में किसानों से डीएपी की निर्धारित कीमत से अधिक वसूली की जा रही है। यह सिर्फ अवैध वसूली ही नहीं, बल्कि खुली लूट है, सीधा अन्याय है और अन्नदाता का अपमान है। किसानों की मेहनत से ही प्रदेश की थाली में अन्न परोसा जाता है और उसी अन्नदाता को ठगा जाना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूँ कि अन्नदाताओं की इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लें और प्रदेश के किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
PC:thedailyguardian
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
चिराग पासवान संग फोटो वायरल, RJ महवश ने ट्रोलर्स को दी धमकी: 'घर से उठवा लूंगी!'
राहत की खबर! राजस्थान में रेलवे ने दिया आरओबी बनाने की मंज़ूरी, जानें कब शुरू होगा काम ?
डॉक्टरों ने कहा था मर गई, स्पीड ब्रेकर ने कर दिया चमत्कार, मृत घोषित महिला की लौटी सांसें!
मामा की घिनौनी हरकत: 5 साल की नन्ही भांजी पर डाली बुरी नजर, मां ने पकड़ा रंगे हाथों तो भागा आरोपी, अब कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
आगरा में मासूम के साथ किया गया जघन्य अपराध, जुर्म की रिकॉर्डिंग करने वाला आरोपी जुनैद पुलिस मुठभेड़ में घायल, अब अस्पताल में गिन रहा उलटी गिनती