खेल डेस्क। वैभव सूर्यवंशी (101 रन) के रिकॉर्ड शतक और यशस्वी जायसवाल (नाबाद 70) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को अपने घर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से शिकस्त दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 209 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की आतिशी पारियों के दम पर राजस्थान ने केवल 15.5 ओवरों में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर दिया। केवल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आतिशी पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं। ये उनका पहला आईपीएल शतक है। उन्होंने 38 गेंदों पर सात चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में अर्धशतक और शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
यशस्वी जायसवाल के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
उन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक और 35 गेंदों पर शतक पूरा किया। वहीं उनके नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने का भारतीय रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। उन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर इस सीजन का सबसे तेज और आईपीएल में राजस्थान के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने की उपलब्धि भी हासिल की। इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने केवल 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। उन्होंने यशस्वी के साथ पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की जो राजस्थान के लिए आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
छह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए निवेश किए 290 करोड़ रुपए: केंद्रीय मंत्री
21वीं सदी की जरूरतों के अनुसार आधुनिक बनाई जा रही देश की शिक्षा प्रणाली : पीएम मोदी
जगमीत सिंह कनाडा के चुनाव में हारे, एनडीपी का नेतृत्व छोड़ा
पेटीएम की 'फर्स्ट गेम्स' कंपनी उद्योग-व्यापी विवाद के बीच जीएसटी नोटिस पर रिट फाइल करेगी
अमृता खानविलकर ने शेयर की जापान ट्रिप की तस्वीरें, बोलीं- 'यह मेरे लिए सिर्फ एक देश नहीं, बल्कि एहसास है'