इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। उनकी ही फिल्म के एक को-स्टार ने सलमान खान के गुस्से को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सलमान खान ने एक डायरेक्टर से गुस्सा होने पर अपनी फिल्म के एक किरदार का नाम उसी निर्देशक के नाम पर रख दिया था। ये फिल्म साल 2008 में आई फिल्म ;गॉड तुस्सी ग्रेट हो है। इसमें सलमान खान ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता राजकुमार कनौजिया ने अब एक साक्षात्कार में बताया कि सलमान खान काफी मूडी एक्टर हैं।
इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि किस प्रकार से सलामन ने अपनी फिल्म के एक किरदार का नाम उस निर्देशक के नाम पर रख दिया था, जिस पर वह गुस्सा थे। राजकुमार कनौजिया ने बताया कि उनके किरदार का नाम टीएलवी प्रसाद, जो कि एक डायरेक्टर का नाम है। आपको बता दें कि सलमान खान का आगामी समय में किक-2 और गंगाराम जैसी फिल्मों में अभिनय देखने को मिलेगा।
PC:movietalkies.
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
गंभीर से गंभीर बीमारी भी इस सब्जी को देख भाग जाती है, जाने इसके फायदें और प्रकार 〥
सर्दियों में कान के दर्द से राहत पाने के घरेलू उपाय
पथरी से राहत पाने के लिए घरेलू उपाय और होमियोपेथी
गजब की हो जाएगी मेमोरी? रोजाना उंगलियों की मदद से करें ये एक्सरसाइज 〥
मात्र 7 से 15 दिन मे पथरी शरीर से बाहर और फिर कभी नहीं होगी 〥