इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज एक बड़ा निर्णय ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने आज सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। अशोक गहलोत ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया है।
परिवार के साथ सुखद समय बिताने के उद्देश्य से गए लोगों के लिए यह यात्रा एक जीवन भर का दुख दे गई। अभी तक उन परिवारों की मनोस्थिति सोचकर मन सिहर उठता है, जिनके परिजनों को उनके सामने मार दिया गया। ऐसे समय में मैंने इस वर्ष 3 मई को अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है।
मेरी सभी प्रशंसकों एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस दिवस पर अगर आपने कोई कार्यक्रम प्रस्तावित किया है तो मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए इसे रक्तदान शिविर एवं सेवा कार्यों तक ही सीमित रखें। इसके अतिरिक्त किसी तरह का जश्न न मनाएं। यह उन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता का प्रतीक है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीडि़त परिवारों के साथ हैं।
PC:hindi.financialexpress
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पहलगाम हमले पर देश एकजुट, सभी दलों को मिलकर करना चाहिए काम : पवन बंसल
देश भर में बुधवार को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, सोने-चांदी की खरीदारी और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, आतंकवाद पर 'करारा प्रहार' के लिए सेना को दी खुली छूट (लीड-1)
एमईआरसी के नए केवीएएच बिलिंग नियमों पर कमर्शियल उपभोक्ताओं को करनी होगी सुधारात्मक कार्रवाई
अब घर से सारे मच्छर होंगे छूमंतर, जब आपके पास होंगे ये मॉस्किटो किलर रैकेट