इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर मौसम बदल चुका है। राजधानी जयपुर में आज सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई है। यहां पर मौसम सुहावना हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में बारिश हुई। इससे तापमान कम होने की वजह से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई संभागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
प्रदेश के इन जिलों के लिए जारी हुआ है येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से राजधानी जयपुर के साथ ही सिरोही, जोधपुर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, नागौर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
प्रदेश में कल तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कल तक बारिश होने की संभावना है। आसमान में बादल के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। बारिश के कारण किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं प्रदेश में ठंड का प्रभाव भी बढ़ने लगा है। लोगों को इससे भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। जल्द ही प्रदेश में तेज सर्दी भी बढ़ने की संभावना है। आगामी दिनों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम





