खेल डेस्क। भारत ने एक बार फिर से क्रिकेट में पाकिस्तान को शिकस्त दी है। भारतीय पुरुष टीम द्वारा एशिया में लगातार तीन बार हराने के बाद अब महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले को पाक को 88 रनों से हराया।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 247 रनों का स्कोर खड़ा किया। हरलीन देओल ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली। जवाब में 248 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर्स में केवल 159 रनों पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। पाकिस्तान टीम की शुरुआत काफी खराब रही जिसमें उन्होंने 26 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। पाक की ओर से सिदरा अमीन ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 81 बनाए। टीम की 8 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी छूने में कामयाब नहीं हो सके।
टीम इंडिया को मिली लगातार 12वीं जीत
भारत की ओर से क्रांति ने 10 ओवर्स में 20 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किए। वहीं दीप्ति शर्मा ने 9 ओवर्स में 45 रन तीन विकेट झटके। स्नेह राणा ने भी 2 विकेट लेने में सफल रही। इस प्रकार से भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखा। ये टीम इंडिया की लगातार 12वीं जीत है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
विद्यालय में दो घंटे तक बन्द रही बच्ची, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मिशेल स्टार्क की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी
महिला विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रित्स-लुस की जोड़ी का वनडे इतिहास में बड़ा कारनामा
बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर बोले - मैं भी चुनाव लड़ूंगा, 9 अक्टूबर को होंगे जनसुराज के उम्मीदवारों का ऐलान
रात को बिस्तर के पास प्याज रखने के अद्भुत फायदे