Top News
Next Story
Newszop

Pratapgarh Uttrapradesh अजीत अध्यक्ष और मनीष, विमल बने सचिव

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल के रूपापुर स्थित कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक प्रांत के सहसचिव प्रयागदत्त तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्थानीय पदाधिकारियों का चयन किया गया. सर्वसम्मति से अजीत सिंह अध्यक्ष, शेष नारायण मिश्र उपाध्यक्ष, विमल सिंह और मनीष तिवारी सचिव, रंजय मिश्र सहसचिव, आशुतोष ओझा कोषाध्यक्ष, मनोज तिवारी सह कोषाध्यक्ष, नीरज पांडेय सदर तहसील संयोजक घोषित किया गया.

पुलिस महानिदेशक ने किया भवन का निरीक्षण

कोतवाली में निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के लिए पुलिस महानिदेशक पीसी मीना पहुंचे. भवन का कार्य करा रहे जेई को समय से भवन का निर्माण पूरा करने को कहा. जनवरी 2025 से प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ के लिए कुंडा में प्राथमिक उपचार के लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है. उसी के निरीक्षण के लिए  दोपहर बाद पुलिस निदेशक उत्तर प्रदेश आवास निगम लिमिटेड कुंडा पहुंचे. इंस्पेक्टर सत्येन्द्र सिंह से भवन के निर्माण की प्रगति जानी. भवन का निरीक्षण किया.

एसडीएम कोर्ट में अधिवक्ताओं में विवाद पर केस

कलक्ट्रेट स्थित अतिरिक्त एसडीएम द्वितीय के न्यायालय में की पैरवी को लेकर दो पक्ष के अधिवक्ताओं में विवाद हो गया था. एक पक्ष के अधिवक्ता ने मारने पीटने, कॉलर खींचकर गिराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

सगरा सुंदरपुर में पुलिस चौकी का शुभारंभ

लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में  पुलिस चौकी की शुरुआत हुई. एसपी डॉ. अनिल कुमार ने पूजन के बाद फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया. एएसपी पश्चिमी संजय राय और सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर ने परिसर में पौधरोपण किया.

 

 

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क

Loving Newspoint? Download the app now