क्राइम न्यूज डेस्क !!! झगड़े में बाउंसर ने महिला को पीटा, ऐसी खबरें आपने न जाने कितनी बार देखी और सुनी होंगी, लेकिन आपने ये नहीं सुना होगा कि एक हथियारबंद बाउंसर ने बीच बाजार में एक महिला की पिटाई कर दी और वो भी चप्पलों से. लेकिन ये सब बुधवार को दिल्ली से सटे नोएडा के सबसे पॉश मार्केट सेक्टर 18 में हुआ.
बाउंसर की चप्पलों से पिटाई
इस भीड़भाड़ वाले बाजार में गाड़ी पार्किंग को लेकर अक्सर किसी न किसी के बीच झगड़ा होता रहता है। बुधवार शाम को भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां पार्किंग को लेकर दो लोग आपस में भिड़ गए. ये लड़ाई एक बाउंसर और एक शख्स के बीच हो रही थी. इस लड़ाई में बाउंसर ने जरा भी गुस्सा नहीं दिखाया और एक शख्स को पीटना शुरू कर दिया. इस लड़ाई को वहां आसपास मौजूद लोग दूर से देख रहे थे. एक तो लोग किसी दूसरे के झगड़े में नहीं पड़ना चाहते थे, दूसरे बाउंसर बहुत सख्त हो रहा था और उससे भी बड़ी बात यह कि बाउंसर की कमर में पिस्तौल थी. जाहिर है बाउंसर उस आदमी पर लग रहा था. लेकिन अचानक भीड़ में एक महिला हाथ में चप्पल लिए नजर आई। और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता महिला ने बाउंसर को चप्पल से मारना शुरू कर दिया. इस बीच देखने वालों को मुफ्त का मजा मिलने लगा. तभी किसी ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तुरंत वायरल हो गया.
पति को बचाने के लिए पत्नी आगे आईकुछ देर तक ये ड्रामा चलता रहा लेकिन बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया. लेकिन तब तक मामला नोएडा के सेक्टर 20 थाने तक पहुंच चुका था. सामने आई जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 18 स्थित सावित्री मार्केट की दूसरी मंजिल पर एक बिल्डर का ऑफिस है। वही बिल्डर के साथ एक बाउंसर भी आता है। सवित्री मार्केट के कई लोगों का कहना है कि बाउंसर अक्सर अपनी कमर में पिस्तौल लटकाता है और वहां के लोगों को परेशान करता है.
पुलिस ने बाउंसर को गिरफ्तार कर लियाइसी बीच बुधवार को उसी बाजार में पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया. ये लड़ाई उस बाउंसर और एक कपल के बीच हुई थी. वहीं जब बाउंसर उस शख्स को पीट रहा था तो उसकी पत्नी भीड़ से बाहर आई और अपने पति को बचाने के लिए बाउंसर को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. महिला द्वारा बाउंसर को चप्पल से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मारपीट की इस घटना के बाद पुलिस ने न सिर्फ शिकायत दर्ज की बल्कि बीच बाजार में एक जोड़े से मारपीट करने के आरोप में बाउंसर को गिरफ्तार भी कर लिया.
You may also like
चीन के बुनियादी पेंशन बीमा धारकों की संख्या 1 अरब के पार
'आदिपुरुष' को लेकर बोले सैफ, 'मैंने तैमूर से फिल्म नहीं, बुराई के लिए माफी मांगी'
19वां माउंट एवरेस्ट सांस्कृतिक पर्यटन महोत्सव जून में आयोजित किया जाएगा
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 13-14 मई को, सीएम रेखा गुप्ता ने विधायकों के साथ की बैठक
कमर दर्द से परेशान हो चुके है तो अपनाएं यह घरेलू उपाय मिलेगा तुरंत आराम 〥