बरेली,19अप्रैल। श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग और डीपीएस बरेली की टीमों के बीच होगा। शुक्रवार को हुए सेमी फाइनल आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग ने चाइल्ड केयर को 5-0 गोल से हराया। जबकि डीपीएस बरेली की टीम ने एयर फोर्स स्कूल की टीम को 2-0 गोल से हरा कर फाइनल में जगह सुरक्षित की। दोनो टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा।
एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) स्थित फुटबाल मैदान में श्रीराम मूर्ति मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के दोनों सेमी फाइनल मैच हुए। पहला सेमी फाइनल सुबह 8 बजे आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग और चाइल्ड केयर बिशप कोनराड में मैच शुरु हुआ। मैच के तीसरे मिनट में ही आर्मी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग के आयुष शर्मा ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 19वें मिनट में चाइल्ड केयर के खिलाड़ी गोल बचाने के चक्कर में खुद पर ही गोल कर बैठे। 50वें मिनट में हर्षित साही, 55वें मिनट में आर्यन सिंह और 59वें मिनट में हर्षित साही ने गोल कर अपनी टीम को 5-0 से जीत दिला दी।
दूसरा सेमी फाइनल मैच नौ बजे डीपीएस बरेली की टीम और एयर फोर्स स्कूल के बीच आरंभ हुआ। दोनों टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने के लिए कई बार दवाब बनाया लेकिन किसी टीम को कामयाबी नहीं मिली। मैच समाप्त होने के कुछ पहले डीपीएस के अजीज और इशांत ने 57वें और 59वें मिनट में 1-1 गोल कर 2-0 से अपनी टीम को अजेय बढ़त दिला दी। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने बरेली फुटबाल संघ के सचिव मून राबिंसन और उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवलिया, टूर्नामेंट की आयोजन समिति के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सोवन मोहंती, नितिन सक्सेना, शंकरपाल, कामरान असरफ, वरिष्ठ कोच एसपी सिंह, रेफरी सीके यादव, संजय कुशवाहा, प्रमोद पंत, महेश चंद्र, निष्कर्ष सिंह कंडारी और आशू भारती मौजूद रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
The post appeared first on .
You may also like
तमिलनाडु : पोप फ्रांसिस के निधन पर तमिलनाडु के चर्च में ईसाइ समुदाय ने की शोक प्रार्थना
1984 सिख दंगा मामला : जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही, चलाई गई सुबूत की सीडी
पश्चिम बंगाल : राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मिलने अस्पताल पहुंचे सुवेंदु अधिकारी, कहा- स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
पति की मौत से दुखी थी पत्नी, 93 दिन बाद हुआ बड़ा खुलासा, हैरान रह गई यूपी पुलिस ι
टॉस के दौरान शुभमन गिल से पूछा शादी वाला सवाल, शर्मा से लाल हो गया बल्लेबाज