रांची, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची में शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ शुरू हो गईं हैं।
इस क्रम में श्री दुर्गा पूजा समिति, भुताहा तालाब संस्था ने मां दुर्गा के प्रतिमा निर्माण के लिए मूर्तिकार रामपाल को 51 हजार रुपए की अग्रिम राशि भेंट की। इसके साथ ही प्रतिमा का स्वरूप और मां की तस्वीर भी उन्हें सौंपी गईा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि समिति के अभिभावक और मुख्य संरक्षक किशोर साहू ने यह राशि दी है।
मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है, जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा।
पूजा कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वालों में मुख्य संरक्षक किशोर साहू के साथ शंकर दुबे, संजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह, राहुल सिंह, आकाश रजक, नमन भारतीय, राहुल रजक, करण सिंह, मोहित रजक, आशीष रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, सौरभ रजक, संजय तिवारी, पीयूष वर्मा सहित संस्था के अन्य समर्पित सदस्यों के नाम शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
गोगुंदा में पांच और उदयपुर शहर में दो इंच बारिश, वाकल नदी उफान पर
नाना पाटेकर का क्रांतिवीर का क्लाइमैक्स: एक अनोखी कहानी
ट्रेनें रुकती हैं` पर लोग नहीं उतरते… क्योंकि इन रेलवे स्टेशनों पर छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैं
ट्रंप और पीएम मोदी की एक-दूसरे की तारीफ़ करने का यह मतलब निकाल रहे हैं एक्सपर्ट्स
शरजील इमाम ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, दिल्ली HC के फैसले को दी चुनौती