नई दिल्ली, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन कोरिया को 4-1 से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के स्टार खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने खिताब को पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित किया।
ओलंपिक पदक विजेता मनप्रीत ने जीत के बाद कहा, मैं इस जीत को पंजाब के उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जो इस समय भयानक बाढ़ से जूझ रहे हैं। उनकी ताकत और हिम्मत हमारे लिए सच्ची प्रेरणा है। यह जीत हर उस पीड़ित के नाम है जो अपना जीवन फिर से बसाने की कोशिश कर रहा है और उन निस्वार्थ स्वयंसेवकों के नाम है जो दिन-रात राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
जालंधर के बाहरी इलाके मीठापुर गांव में एक किसान परिवार में जन्मे 33 वर्षीय मनप्रीत ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे टीम को अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले एफआईएच हॉकी विश्व कप में सीधा प्रवेश मिला।
पंजाब राज्य बाढ़ संकट से बुरी तरह प्रभावित है। सभी 23 बाढ़ प्रभावित जिलों के 2,050 गांवों के 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है. बाढ़ के कारण अब तक 48 लोगों की जान भी जा चुकी है। पंजाब के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने बताया कि अब तक राज्य के 40 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, मंत्री और स्वयंसेवी संगठन लगातार प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पंजाब में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि लगभग 2,000 गांव और चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। उन्होंने जानकारी दी कि राहत कार्यों के लिए 24 एनडीआरएफ और 2 एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं, जिनके साथ 144 नावें और एक सरकारी हेलीकॉप्टर काम कर रहा है। इसके अलावा राजस्व विभाग ने 71 करोड़ रुपये की राशि राहत प्रयासों के लिए जारी की है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स