Top News
Next Story
Newszop

Paytm को NPCI से मिली नई UPI यूजर्स एनरोल करने की अनुमति

Send Push

पेमेंट सर्विसेज फर्म Paytm को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से नए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) यूजर्स एनरोल करने की अनुमति मिल गई है. कंपनी ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि NPCI ने पेटीएम को इसके लिए हरी झंडी दी है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रिजर्व Bank ऑफ इंडिया (RBI) ने पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पर कम्प्लायंस से जुड़े मुद्दों के चलते प्रतिबंध लगाया था, जिसके बाद पेटीएम के शेयर प्राइस में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, बीते कुछ महीनों में शेयर बाजार में इसमें सुधार देखने को मिला है.

SEBI का कारण बताओ नोटिस और IPO विवाद

हाल ही में मार्केट रेगुलेटर SEBI ने पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा और अन्य बोर्ड मेंबर्स को लगभग तीन वर्ष पहले लाए गए कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में कथित गड़बड़ियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. SEBI का आरोप था कि IPO के दौरान दाखिल किए गए दस्तावेजों में तथ्यों की गलत जानकारी दी गई थी.

रिपोर्ट्स के अनुसार, SEBI ने सवाल उठाया था कि शर्मा को कंपनी का एंप्लॉयी बताया गया, जबकि उन्हें बड़े शेयरहोल्डर के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए था. स्टॉक एक्सचेंज के डेटा में भी यह मुद्दा सामने आया कि शर्मा को पब्लिक शेयरहोल्डर के तौर पर बताया गया था. पेटीएम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंपनी इस मामले में SEBI के साथ नियमित संपर्क में है और नोटिस की जानकारी तिमाही नतीजों की फाइलिंग में भी दी गई थी.

ESOPs पर SEBI के नियमों का उल्लंघन

SEBI ने यह भी आरोप लगाया कि विजय शेखर शर्मा को दिए गए 2.1 करोड़ एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) शेयर-बेस्ड एंप्लॉयी बेनेफिट्स देने के उसके नियमों का उल्लंघन है. SEBI के नियमों के तहत, कंपनी के निर्णयों को प्रभावित करने वाले बड़े शेयरहोल्डर्स को ESOPs नहीं मिल सकते.

Zomato की पेटीएम के टिकटिंग बिजनेस में रुचि

इसके साथ ही, पेटीएम के मूवी और इवेंट्स टिकटिंग बिजनेस को लेकर Zomato ने इसे 24.42 करोड़ Dollar (लगभग 2,049 करोड़ रुपये) में खरीदने की योजना बनाई है. Zomato की इस डील के बाद उसका फोकस मूवीज और लाइव इवेंट्स के लिए ऑनलाइन टिकटिंग मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर होगा, जहां फिलहाल Reliance के इनवेस्टमेंट वाली BookMyShow का दबदबा है.

Paytm के इस कदम से UPI पेमेंट्स स्पेस में कंपनी की स्थिति और मजबूत होने की संभावना है, साथ ही यह अपने अन्य बिजनेस वेंचर्स में भी मजबूती हासिल करने की ओर अग्रसर है.

Loving Newspoint? Download the app now