लखनऊ, 30 अप्रैल . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने बुधवार को एक बार फिर से अंसल प्रॉपर्टीज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (अंसल ग्रुप) के कार्यालयों पर छापेमारी की. सुबह दस बजे के बाद ईडी की टीमों ने लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा एवं नई दिल्ली में सात स्थानों पर छापा मारकर फंड डायवर्जन मामले में आवश्यक दस्तावेजों को जब्त किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खरीददारों (बायर्स) को लूटने वाले अंसल ग्रुप के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश के बाद से ईडी के अधिकारियों ने तीसरी बार छापेमारी करते हुए फंड डायवर्जन की जांच पड़ताल की है. यूपी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी रेरा) की जांच में प्रस्तुत हुई रिपोर्ट को आधार बनाकर ईडी ने छापेमारी की है. यूपी रेरा के अनुसार अंसल ग्रुप के मालिकों ने छह सौ करोड़ रुपयों का फंड डायवर्जन किया है, जिसकी जांच निरंतर जारी है.
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में अंसल ग्रुप के खिलाफ उसके बायर्स द्वारा अभी तक सौ के करीब एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. बायर्स ने रकम हड़पने, धोखाधड़ी करने और सरकारी भूमि की अवैध बिक्री जैसे आरोपों लगाया गया है. लखनऊ पुलिस समुचे प्रकरण में शुरूआत से ही सक्रिय है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
00 Rupees Note : ₹00 के नोट को लेकर RBI का बड़ा अपडेट, कह दिए ये बातें 〥
बॉक्सर बिधूड़ी का अफरीदी को जवाब: 'आप निश्चित रूप से पागल हो गए हैं, लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान क्या है'
जमशेदपुर की शांभवी आईसीएसई 10वीं की बनी नेशनल टॉपर, बताया, 'छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर करती थी पढ़ाई'
प्रसिद्ध निशानेबाज और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच सनी थॉमस का 83 वर्ष की आयु में निधन (लीड-1)
महादेव ने इन 6 राशियों के जीवन में मचा दिया धमाल अब चारो दिशाओं से बरसेगा धन, मिलेंगी खुशिया