Next Story
Newszop

अचार की दुकान बंद कर रहे दो भाइयों पर बदमाशों की फायरिंग, एक घायल

Send Push

भरतपुर, 25 मई . खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अचार की दुकान बंद कर रहे दो भाइयों पर तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस हमले में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. वारदात लूट के इरादे से की गई थी, लेकिन बदमाश कुछ भी लूट नहीं सके और मौके से फरार हो गए.

घटना रात में खेड़ली मोड़ के छोंकरवाड़ा चौराहे के पास हुई. पास में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई है.

घायल देव नारायण (21) निवासी छोंकरवाड़ा ने बताया कि वह और उसका बड़ा भाई पवन (23) रोजाना की तरह रात को अपनी अचार-मुरब्बे की दुकान बंद कर रहे थे. पवन ने गल्ले से पैसे निकालकर जेब में रख लिए थे. तभी बाइक पर सवार तीन युवक वहां आए. उनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे.

बाइक रुकते ही सबसे पीछे बैठा युवक उतरा और गोली चला दी. बीच में बैठा युवक भी उतरा और उसने भी फायरिंग की. एक गोली देव नारायण के पैर में लगी. वह हमलावर पर झपटा, जिससे बदमाश पीछे हट गया और देव नारायण वहां से भाग निकला. पवन ने अपनी ओर कुर्सी फेंकी और जान बचाकर वहां से भाग गया.

एक हमलावर दुकान में घुसा और गल्ला चेक किया, लेकिन उसमें पैसे नहीं मिले. इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

घायल देव नारायण को परिजन तुरंत आरबीएम अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. देव नारायण का कहना है कि 10 दिन पहले सुभाष और अनिल नाम के युवकों से उनका झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं, इसलिए शक है कि हमला उन्होंने ही कराया हो.

फिलहाल, परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है.

खेड़ली मोड़ थानाधिकारी राम निवास मीणा ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इन्हीं तीनों पर महुआ (भरतपुर) में भी फायरिंग करने का शक है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now