चंडीगढ़, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत-पाकिस्तान की सीमा पर डटे बीएसएफ के जवानों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है। पंजाब का करीब 550 किलोमीटर का क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। जिसकी सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान तैनात हैं। बीएसएफ के जवान पिछले दो दिनों से सीमावर्ती गांवों में बाढ़ की चपेट में आए ग्रामीणों तथा पशुओं को बचाने में जुटे हुए हैं।
बीएसएफ की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक सतलुज नदी में बढ़ते जलस्तर से उत्पन्न संकट के बीच सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए कई गांवों में बाढग़्रस्त लोगों को सुरक्षित निकाला। बीएसएफ की राहत टीम ने बुधवार देर रात तक चले ऑपरेशन में फिरोजपुर जिले के धीरागढ़ा, निहाला लवेरा और सुल्तानवाला गांवों में ग्रामीणों को बाढ़ से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया। गांवों में अचानक पानी भर जाने से लोग बेहद मुश्किल स्थिति में फंस गए थे। ऐसे समय में बीएसएफ जवान नावों और अन्य साधनों के जरिए मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया। कई घंटों तक चले इस अभियान के दौरान बीएसएफ ने न केवल ग्रामीणों की जान बचाई, बल्कि स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया।
इस बीच बुधवार शाम बाढ़ का पानी नजदीकी आर्मी कैंप तक भी पहुंच गया। स्थिति गंभीर होते ही सेना की ओर से बीएसएफ को तत्काल मदद के लिए बुलाया गया। बीएसएफ की विशेष बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वहां फंसे छह जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला। इतना ही नहीं, जवानों ने सेना के विशेष हथियारों और अहम सैन्य उपकरणों को भी सुरक्षित बाहर लाकर एक बड़ी क्षति को टाल दिया।
गुरदासपुर में बीएसएफ बचाव दल ने मकोड़ा और चकमकोड़ा गाँवों में एक विशेष अभियान चलाया, जहाँ प्रशिक्षित बीएसएफ जल विंग कर्मियों ने नावों की मदद से 70 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। फिरोजपुर के कालूवाला गाँव में एक और बचाव अभियान चलाया गया, जहाँ बीएसएफ कर्मियों ने 14 ग्रामीणों को बाढग़्रस्त सतलुज नदी पार कराई। फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित गाँव महार जमशेर से एक बीमार वृद्ध व्यक्ति को बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षित रूप से फाजिल्का के सिविल अस्पताल पहुँचाया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
'आख़िरकार हमें साथ आना ही है', क्या अमेरिकी मंत्री का ये बयान है टैरिफ़ पर नरमी का संकेत?
अमेरिकी स्कूल में चली गोली, 2 बच्चों की मौत, हमलावर ने खुद को उड़ाया!
रोटी बनाते समय आटे में मिलाओ यह चीज, सिर्फ 10 दिन में शरीर बन जाएगा शक्तिशाली और मजबूत
नेपाल आने वाले 400 से अधिक कंटेनर चीन की सीमा में रुकने से नेपाल के व्यापारी परेशान
प्रधानमंत्री ने हॉकी एशिया कप 2025 के लिए दी शुभकामनाएं