हुबली (कर्नाटक), 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने कहा, देश पर अनेक आक्रमणों के बावजूद हिंदू समाज स्वाभिमान के साथ पुनः उठ खड़ा हुआ है. उसका पूर्व गौरव लौट रहा है. संघ सेवा, संस्कृति और शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास में लगा हुआ है.
वह कर्नाटक के हुबली के नेहरू मैदान में आयोजित संघ शताब्दी समारोह और विजयदशमी जुलूस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, देश की समृद्ध विरासत, ज्ञान और संपदा नष्ट होने के बावजूद हिंदू समाज ने एकता में रहना सीखा है. लाखों कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों के बावजूद संघ का विस्तार हुआ है. आज गली-गली में शाखाएं स्थापित हो चुकी हैं और विदेशों में भी हिंदू एकता का निर्माण हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा, भारत दुनिया के लिए एक आदर्श बन रहा है. कई देशों में अस्थिरता के बावजूद, भारत समृद्धि के पथ पर अग्रसर है. आत्मनिर्भरता, स्वदेशी उत्पादन बढ़ा है और देश अपनी विरासत के आधार पर सतत विकास की ओर कदम बढ़ा रहा है.
कार्यक्रम में बोलते हुए सिद्धारूढ़ मठ ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष चन्नवीर मुंगरावाड़ी ने कहा, यह जीवन का अविस्मरणीय क्षण है. संघ की सौ साल की यात्रा देशभक्ति और एकता का प्रतीक है. युवाओं को नैतिकता और देशभक्ति अपनानी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, सांसद जगदीश शेट्टी, श्रीराम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक, विधान परिषद सदस्य प्रदीप शेट्टी, पूर्व मंत्री शंकरपतिल मुनेनकोप्पा, व्यवसायी वी.एस.वी. प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
इस कार्यक्रम में धारवाड़ विभाग संघ चालक गोविंदा गौडप्पगोला, कर्नाटक उत्तर प्रांत संघ चालक बसवराज दंबल, महानगर संघ चालक शिवानंद अवती, महानगर कार्यवाह मल्लिकाजप्पा हलीमनी और कई संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश महादेवप्पा
You may also like
Trump Warning To Hamas: 'हमास ने गाजा शांति समझौता न किया तो बहुत खूनखराबा होगा', डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी चेतावनी
झारखंड कांग्रेस में जिला अध्यक्षों की नई टीम पर विवाद, कोडरमा में विरोध शुरू
जनसंघ के संस्थापक कैलाशपति मिश्र की 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि, सादगी और समर्पण की मिसाल
जमशेदपुर की सिटी बसें कबाड़ बन गईं, झारखंड पर्यटन निगम नीलामी के लिए तैयार
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान! जानें परिवार की खुशी के बारे में