रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को मोरहाबादी मैदान का दौरा किया और स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सुथरी और बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिया। ताकि कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक हो सके।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मुख्य मंच, परेड ग्राउंड, अतिथि दीर्घा, आम लोगों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, रोशनी, सजावट, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था सहित सभी जरूरी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी काम तय समय और अच्छी गुणवत्ता में पूरे हों।
सुरक्षा को लेकर उन्होंने पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, ट्रैफिक प्लान और पार्किंग की स्पष्ट पहचान करने के निर्देश दिया। उपायुक्त ने नगर निगम को मैदान और आसपास सफाई अभियान, पेयजल टैंकर, मोबाइल शौचालय और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, एडीएम विधि व्यवस्था राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, आईटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार भगत, नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
चायवाले पर फिदा हुई लैडी डॉक्टर दूल्हा बनाकरˈ लाई घर बोली- जब भी कमरे में आता है तो..
बुजुर्ग महिला की चाय से प्रभावित बॉलीवुड सितारे
सुनो जादू देखोगी… छात्रा को स्कूल के कमरेˈ में ले गया टीचर की ऐसी हरकत पहुंचा जेल
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकतेˈ हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत
मुसलमान बैठकर पानी क्यों पीते हैं? जानें इस्लामˈ में पानी पीने का सुन्नत तरीका