बेंगलुरु, 17 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में प्लेऑफ की दौड़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. आज शाम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा, जहां एक तरफ आरसीबी की जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी, वहीं हार केकेआर के लिए टूर्नामेंट का अंत बन सकती है.
जीत से पक्का होगा टॉप-4, टॉप-2 की उम्मीद भी बरकरार
आरसीबी इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी और टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रखेगी. टीम फिलहाल शानदार लय में है और लगातार चार मुकाबले जीत चुकी है, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो रन से मिली रोमांचक जीत भी शामिल है. उस जीत ने आरसीबी को खिताबी दावेदार की तरह पेश किया है.
कप्तान पटीदार फिट, शेफर्ड भी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध
आरसीबी के लिए राहत की बात यह है कि लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हैं, सिवाय चोटिल जोश हेजलवुड के. कप्तान रजत पटीदार की चोट में भी सुधार हुआ है और वह इस मुकाबले के लिए फिट माने जा रहे हैं.
वहीं, वेस्टइंडीज की वनडे टीम में चुने जाने के बावजूद ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड 3 जून तक पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे. सीएसके के खिलाफ जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
केकेआर के लिए करो या मरो की स्थिति
दूसरी ओर, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हालात काफी मुश्किल हैं. उसे न सिर्फ अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने हैं, बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
टीम के विदेशी खिलाड़ी (रोवमैन पॉवेल और मोईन अली को छोड़कर) अब स्क्वॉड से जुड़ चुके हैं, लेकिन अब भी टीम को हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की दरकार है.
अब खोने के लिए कुछ नहीं है – मनीष पांडे
मैच की पूर्व संध्या पर केकेआर के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा, अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. हम बीच में कुछ मैच हार गए, जिससे नुकसान हुआ, लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं.
—————
दुबे
You may also like
AGTF के हत्थे चढ़ा जज के पूरे परिवार पर गोलियां बरसाने वाला कुख्यात आरोपी, CBI ने रखा था लाखों रूपए का ईनाम
Health Tips- क्या आपके हाथ पैरों में अक्सर सूजन आती हैं, तो इन बीमारियों के है संकेत
Health Tips- क्या आपकी इम्युनिटी कमजोर हो गई हैं, मजबूत बनाने के लिए इन आदतों को अपनाएं
GST कटौती के बाद कितनी सस्ती मिलेंगी क्रेटा, वेन्यू, एक्सटर? देखें नई एक्सपेक्टेड प्राइस लिस्ट
पुतिन से मुलाकात के बाद डॉ. जयशंकर ने कहा- दूसरे विश्वयुद्ध के बाद भारत-रूस संबंध दुनिया में सबसे स्थिर