धमतरी , 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिला भाजपा धमतरी की योजना बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से कुरुद विधायक अजय चंद्राकर उपस्थित थे. इस बैठक में Chhattisgarh के रजत जयंती वर्ष राज्य उत्सव में प्रधानमंत्री के आगमन पर आम जनता व कार्यकर्ताओं को भाग लेने के लिए कार्यक्रम में ले जाने पर चर्चा हुई. जिसके लिए विधानसभा स्तरीय प्रभारी की नियुक्ति की गई. इसके साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती को लेकर रूपरेखा बनाई गई. जिसमें संसदीय क्षेत्र के भीतर के जिलों में एक दिन की पदयात्रा आयोजित की जाएगी. जिसमें लोकसभा क्षेत्र के सांसद स्वयं उपस्थित रहेंगे.
यह यात्रा आमदी से शुरू होकर के धमतरी गांधी मैदान तक पहुंचेगी. इस बीच अनेक ग्रामों में स्वागत और सभा भी होगी. भाजपा सरकार ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित किया है. इस दिन देशभर में रन फार यूनिटी, एकता शपथ और राष्ट्रीय एकता परेड जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना साहू, महापौर रामू रोहरा, पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद, पूर्व विधायक इंदर चंद चोपड़ा एवं श्रवण मरकाम ने बैठक को संबोधित कर मार्गदर्शन दिया. इस दौरान पूरे कार्यक्रम की योजना बनाई गई. इस योजना बैठक में जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत के अध्यक्ष अरुण सार्वा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री उपस्थित हुए. यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी उमेश साहू ने दी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

मेर बेटी की गलत पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी... सतारा सुसाइड केस में नया मोड़, लेडी डॉक्टर पर ही महिला ने लगाए आरोप

Rajasthan: अंता में भाजपा के लिए राहत की खबर, निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने नामांकन लिया वापस

जैकी चैन और ऋतिक रोशन की मुलाकात, 'कुंग फू फाइटिंग' गाना किया समर्पित

बिजली बिल होगा 10% तक कम! आधा भारत नहीं जानता ये सिंपल Trick, जानिए क्या है फैंटम लोड!

NATO बनाम रूस... किसके पास ज्यादा परमाणु बम, टैंक और जवान? पुतिन पेपर टाइगर या पॉवरहाउस? जवाब हैरान कर देगा!




