तरौबा, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने अपने वनडे इंटरनेशनल डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 63 रन बनाए और टीम भारतीय समयानुसार शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिलाई। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 281 रनों के लक्ष्य को 49वें ओवर में हासिल किया।
नवाज और हुसैन तलत ने छठे विकेट के लिए 104 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत की ओर ले गए। नवाज ने 54 गेंदों में 3 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए, जबकि तलत ने 37 गेंदों पर 41 रन (1 छक्का, 4 चौके) का योगदान दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 280 रन पर ऑलआउट हो गई। इविन लुईस ने 62 गेंदों पर 60 रन (3 छक्के, 5 चौके) बनाए, जबकि कप्तान शाई होप ने 55 और रोस्टन चेज़ ने 53 रन जोड़े। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 4 विकेट चटकाए, जबकि नसीम शाह ने 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने 53 रन बनाए, लेकिन 38वें ओवर में शमार जोसेफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उस समय टीम को जीत के लिए 101 रन चाहिए थे, जहां से नवाज और तलत ने मोर्चा संभालते हुए आखिरी ओवर में चौका लगाकर जीत दिलाई।
सीरीज का दूसरा मैच रविवार, 10 अगस्त को और तीसरा व अंतिम मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों
Aaj ka Rashifal 10 August 2025 : आज किस राशि की किस्मत देवियों के साथ और किसे करना होगा कहानियों का सामना, पढ़ें अपना राशिफल
Aaj ka Love Rashifal 10 August 2025 : आज का लव राशिफल किस राशि वालों को मिलेगा प्रपोज़ल और किसके टूटेंगे अरमान?
Aaj ka Ank Rashifal 10 August 2025 : आज के ग्रह नक्षत्र का असर: क्या आपकी राशि को मिलेगा सफलता का तोहफ़ा या होगी मुश्किलें शुरू?
राहुल गांधी को चुनाव आयोग की दो टूक, शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें या माफी मांगें