कोलकाता, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
आचार्य प्रफुल्लचंद्र रॉय की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। शनिवार को एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने रसायन विज्ञान, शिक्षा, औद्योगिक विकास और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया और उन्हें बंगाल के आत्मनिर्भरता के प्रतीक के रूप में सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आचार्य प्रफुल्लचंद्र रॉय एक असाधारण प्रतिभा के धनी रसायनविद, शिक्षाविद, उद्योगपति और दूरदर्शी समाज सुधारक थे। उन्होंने यह सिखाया कि विज्ञान को समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए कैसे प्रयोग किया जा सकता है।
ममता बनर्जी ने इस बात पर गर्व जताया कि प्रफुल्लचंद्र रॉय द्वारा स्थापित ‘बंगाल केमिकल’ सिर्फ एक उद्योग नहीं, बल्कि बांग्ला की आत्मनिर्भरता का एक मूर्त प्रतीक था। उन्होंने कहा, “आचार्य चाहते थे कि बंगाली समाज आत्मनिर्भर और उद्यमशील बने। हमने उनकी स्मृति को सम्मान देने के लिए कोलकाता मेट्रो में एक स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखवाया है, जिसे लेकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं।
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि आचार्य प्रफुल्लचंद्र रॉय के आदर्श और उनके कार्य आज भी हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे पथप्रदर्शक बने हुए हैं।
गौरतलब है कि आचार्य प्रफुल्लचंद्र रॉय को भारतीय रसायन विज्ञान के जनक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने ‘बंगाल केमिकल ऐंड फार्मास्युटिकल वर्क्स’ की स्थापना कर भारतीय स्वदेशी उद्योग को नई दिशा दी थी। वे अपने जीवन भर समाज में वैज्ञानिक चेतना और आत्मनिर्भरता का संदेश देते रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
बस 1 महीने तक सरसों केˈ तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी
काल बनी पानी की बौछार… मातम में बदलीं खुशियां-देख लोग बोलेः ऐसा किसी के साथ ना करे भगवान
इस मुस्लिम देश में पिता अपनीˈ ही बेटी से रचा लेता है शादी संबंध बनाने की भी मिलती है इजाजत
गरीब लड़के को सड़क पर मिलेˈ 38 लाख रुपए से भरा बैग, मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे, मिला ये इनाम
भैंस का मीट खाती है यहˈ बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल