जींद, 25 अप्रैल . गांव गौसाई खेड़ा के निकट शुक्रवार को कार की टक्कर से बाइक सवार एक डाक कर्मी की मौत हो गई,जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गांव भुरायण निवासी 32 वर्षीय जयदीप डाक विभाग में नौकरी करता था. वह अपने दोस्त नवीन के साथ बाइक पर सवार होकर जुलाना से जींद की तरफ आ रहा था.
गांव गौसाईखेड़ा के निकट तेजरफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने दोनों को जुलाना सीएचसी पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने जयदीप को मृत घोषित कर दिया. जबकि नवीन की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. कार चालक की पहचान गांव जमालपुर सेखा निवासी अभिमन्यू के रूप में हुई. जो घटना के बाद फरार हो गया. जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के चाचा अनिल की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
ये बॉलीवुड सितारे चोरी से शादी करने के बाद अवैध संबंध बनाते पकड़े गए, यहां तक कि इनमें से कुछ के घरों में चोरी भी की गई
Dust Storms and Light Showers Expected in Jaipur and Surrounding Divisions on Saturday
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर हुआ प्रमाणित
स्कूल वैन में सवार सात बच्चो समेत नौ घायल
बोक्सा बच्चों के सपनों को मिलेगी उड़ान, जिलाधिकारी ने किया मार्गदर्शन