Next Story
Newszop

हावड़ा में कर्ज के दबाव में पूरे परिवार ने दी जान

Send Push

हावड़ा, 11 मई . पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कर्ज के दबाव में आकर पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार देर शाम डोमजूर थाना अंतर्गत बांकाड़ा के सरतपल्ली इलाके की है. घर से एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद किये गये. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शेफाली घोरुई (65), उनकी बेटी संगीता घोरुई (45) और बेटे शुभमय घोरुई (42) के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि जहर खाने से तीनों लोगों की मौत हुई है.

पीडब्ल्यूडी के संविदा कर्मचारी शुभमय ने विभिन्न स्थानों से ऋण ले रखा था. वह कर्ज को लौटा नहीं पा रहा था. लेनदार अक्सर पैसे मांगते थे. शनिवार दोपहर भी एक ऋणदाता पैसे मांगने आया. उस समय घर बंद मिला. लेकिन पूरे दिन जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो शाम को पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो घर के अंदर से तीन लोगों के शव बरामद किए गए.

घटना के बारे में पड़ोसी प्रशांत बनिक ने बताया कि शेफाली घोरुई के बेटे शुभमय पर कई जगहों से कर्ज का दबाव था. . ऋणदाता अपना पैसा वापस मांगते थे. पैसे चुकाने में असमर्थ शुभमय, उसकी मां और बहन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बहन संगीता अविवाहित थीं और विकलांग थी.

मृतकों की रिश्तेदार श्यामली पात्रा ने कहा कि मैं रोजाना फोन करती हूं. सुबह फोन करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो मैं अपने बेटे के साथ घर पर आई. दरवाज़ा बंद देखकर मैंने बार-बार आवाज़ लगाई. लेकिन जब मुझे कोई जवाब नहीं मिला तो मैंने पड़ोसी को मामले की जानकारी दी. साथ ही पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया तो तीन लोग जमीन पर पड़े मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चला है कि तीन लोगों की मौत जहर के कारण हुई. फिलहाल पुलिस कर्ज के चलते आत्महत्या की बात कह रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

—————

/ गंगा

Loving Newspoint? Download the app now