हरिद्वार, 3 मई . नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने उस समय धर दबोचा, जब वह गांव छोड़कर भागने की फिराक में था. इससे पूर्व पुलिस नाबालिग को बरामद कर चुकी थी, जबकि आरोपित फरार चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गावाला निवासी एक व्यक्ति ने 30 अप्रैल को तहरीर देकर आरोपित नदीम पुत्र नाजिम पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया, किन्तु आरोपित पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए छुपा हुआ था तथा गांव छोड़कर फरार होने की फिराक में था. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित नदीम (निवासी बंजारेवाला थाना बुग्गावाला, हरिद्वार) को आर्शीवाद वैडिंग पाईन्ट तेलपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
भारत में सबसे ज्यादा मौतें देने वाला है यह तेल,एक साल में 0 लाख लोगों की मौत का कारण तेल 〥
थकान और ऊर्जा की कमी: विटामिन्स की भूमिका
रात में सोने से पहले इन लोगों को कभी नहीं पीना चाहिए पानी, जानिए वजह इसकी 〥
पेट में गैस और एसिडिटी से राहत पाने के उपाय
इन 5 सब्जियों को भूलकर भी छीलें, उसके छिलके में पाया जाता है पोषण 〥