रामगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . डीसी फ़ैज़ एक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिला अंतर्गत ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के तहत विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में Saturday को टाउन हॉल रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को पहचान पत्र और पेंशन योजना से संबंधित पत्र दिया.
मौके पर ट्रांसजेंडर काव्या राज, संजू किन्नर, माही सिंह और सोमनाथ को पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया. वहीं मंटू मांझी, मुन्नी हिजरा, दशरथ राम, अर्जुन कुमार, प्रमोद शर्मा, सुन्नी कुमारी यादव, राजदीप कुमार एवं मन्नू कुमार को पेंशन योजना से संबंधित पत्र उपलब्ध कराया गया. इस दौरान सभी ने उपायुक्त के किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह