भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस समय आवारा श्वानों की इतनी संख्या बढ़ गई है कि जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। यही कारण है कि आए दिन इनके काटने से लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं, हालांकि भोपाल नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी व एंटीरैबीज टीकाकरण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
मंगलवार को निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 76 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा। निगम अमले ने नसबंदी करने के बाद 68 श्वानों को वापस छोड़ा जहां से इनको पकड़ा था। जिसके बाद यह श्वान फिर से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसके बाद भी नगर निगम ने अभी तक इन श्वानों को रखने के लिए कोई स्थाई सेल्टर हाेम नहीं बनाया है।
बता दें कि निगम आयुक्त के निर्देष पर निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने मंगलवार को विभिन्न जोन क्षेत्रों में आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही करते हुए 23 श्वानों को कजलीखेड़ा स्थित एबीसी सेंटर भेजा जबकि 26 श्वानों को आदमपुर तथा 27 श्वानों को अरवलिया एबीसी सेंटर भेजने की कार्यवाही की। इस प्रकार निगम के डाग स्क्वाड ने कुल 76 श्वानों को नसबंदी केन्द्रों में भेजा तथा नसबंदी उपरांत 68 श्वानों को वापस वहीं छोड़ा गया जहां से इन्हें पकडा गया था।
वहीं जब इस संबंध में श्वान पकड़ने वाली टीम से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे लिए निगम से जितनी परमीशन है हम उतना ही काम कर रहे है। हम इनको पकड़कर इनकी नसबंदी कर वापस वहीं छोड़ देते हैं। इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।
————
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
मप्र के राजगढ़ में पीएमश्री स्कूल में एलईडी पर चली अश्लील फिल्म, जांच के निर्देश
कैफे में रोमांस करना बहन को पड़ा भारी, भाई ने उतारा इश्क का भूत, बॉयफ्रेंड को भी पीटा!
Aaj ka Kark Rashifal 13 August 2025 : क्या आज कर्क की किस्मत बदलेगी? पर जो भी करने जा रहे हैं, पहले यह पढ़ें
सवाल चुनाव आयोग से तो जवाब भाजपा क्यों देती है: अंबादास दानवे
भीकाजी कामा: विदेश में लहराया तिरंगा, गूंजी आजादी की हुंकार