रांची, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई, जिसके बाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों, सदस्यों और श्रद्धालुओं ने शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि शिबू सोरेन केवल राजनेता नहीं, बल्कि एक युगदृष्टा थे। उन्होंने जीवनभर आदिवासी समाज के हक और सम्मान के लिए संघर्ष किया। ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि उनका नेतृत्व और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं ने शिबू सोरेन के विचारों व आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया।
श्रद्धांजलि सभा में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, विशाल जालान, नंदकिशोर चौधरी, संजय सर्राफ, मधु जाजोदिया, मनीष सोनी, पवन पोद्दार, गोविंद अग्रवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
——–
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7ˈ दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
21mm की पथरी को भी बर्फ की तरहˈ गला देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबरˈ कि देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इसˈ जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थेˈ संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..