छिन्दवाडा, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पीएम श्री शासकीय एमएलबी स्कूल में रविवार को जेईई, नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल, एल.एन. इंस्टीट्यूट से आए शिक्षाविद् सचिन दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, सहायक संचालक डी.पी. डेहरिया, पी.एल. मेश्राम, उमेश सातनकर, अवधूत काले तथा प्राचार्य अलका श्रीवास्तव मंचासीन रहे।
कार्यशाला में जिले के हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कलेक्टर ने बीते वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्राचार्यों को बधाई दी और आगामी परीक्षाओं के लिए और भी प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विगत वर्ष की रणनीति पर फीडबैक लेते हुए सुझाव आमंत्रित किए, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इन परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर सकें।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर राहुल पटेल, डीईओ जी.एस.बघेल, सहायक संचालक डीपी. डेहरिया, अमिता शर्मा सहित विषय विशेषज्ञों ने शिक्षण पद्धति एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन संबंधी उपयोगी सुझाव दिए। वहीं, एल.एन. इंस्टीट्यूट के सचिन दुबे ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए विस्तृत टिप्स साझा किए, जिनकी सभी ने सराहना की।
कार्यशाला के समापन पर सहायक संचालक पी.एल.मेश्राम ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने शिक्षकों को नई दिशा प्रदान करने के साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को मजबूत किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एशिया कप 2025: टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी और मुकाबलों का कार्यक्रम
पंजाब में मां-बेटे ने बेची भारतीय वायुसेना की ऐतिहासिक हवाई पट्टी
उम्र से संबंधित मोतियाबिंद: लक्षण, कारण और उपचार
Pathum Nissanka ने तोड़ा Tillakaratne Dilshan का रिकॉर्ड, बने श्रीलंका के तीसरे सबसे बड़े टी20 रन स्कोरर
Bihar Band Today: आज दोपहर तक सत्ताधारी पार्टी का बिहार बंद, क्या रहेगा चालू और किस पर पड़े असर, देखें