– कवर्धा में दवाओं की गुणवत्ता की जांच, शिकायत मिलने पर सप्लाई तत्काल रोकी
रायपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) ने राज्य में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर अपनी सतर्कता दिखाते हुए लगातार ठोस कदम उठा रहा है. इसी क्रम में राज्य औषधि भंडार, कवर्धा में की गई नियमित जांच के दौरान ओफ्लैक्सासीन + ओर्निडजोल टैबलेट (ड्रग कोड – SP1978) की कुछ टैबलेट्स को लेकर शिकायतें मिली.
जानकारी मिलते ही सीजीएमएससी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन बैचों की सप्लाई रोक दी है. सभी जिला भंडारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्टॉक की जांच करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें. साथ ही, संबंधित दवाओं को री-टेस्टिंग (पुनः जांच) के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
सावधानी के तहत इन बैचों को “क्वारंटाइन” में रखा गया है और किसी भी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य संस्था में इनकी आपूर्ति फिलहाल बंद कर दी गई है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती, इन दवाओं के उपयोग पर रोक रहेगी.
सीजीएमएससी ने कहा है कि मरीजों को केवल अच्छी और मानक गुणवत्ता वाली दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएं, इसके लिए संस्था लगातार जांच और निगरानी कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
 - पापा मुझे आपका सपोर्ट नहीं चाहिए... जब चुनाव लड़ीं बृजभूषण शरण सिंह की बेटी, पिता की मदद बिना बनीं प्रेसिडेंट
 - राजा रघुवंशी केस में आएंगे ट्विस्ट, अब भाई की होगी गवाही; सोनम के लिए फांसी की मांग
 - भारत-अमेरिका के बीच बड़े रक्षा समझौते पर अहम फैसला, राजनाथ सिंह बोले- मुझे लगता है कि आज...
 - मैं वहां नहीं रहूंगी... भारत से दिल तोड़ने वाली हार के बाद बिखर गईं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान, एलिसा हीली का करियर होगा खत्म
 - बिहार चुनाव के लिए NDA vs महागठबंधन का घोषणा पत्र, पढ़िए 'संकल्प पत्र' और 'तेजस्वी प्रण' की 10 बड़ी बातें




