कुआलालंपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
अमेरिका और चीन के बीच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में Saturday काे शुरू हुई ‘व्यापार वार्ता’ को अमेरिकी अधिकारियों ने ‘बेहद रचनात्मक’ करार दिया है. यह वार्ता अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और चीनी President शी जिनपिंग के बीच उच्च-स्तरीय शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है, जो दक्षिण कोरिया में होने वाला है.
खबराें के मुताबिक अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, “आज की वार्ता समाप्त हो गई है. ये बहुत रचनात्मक रही और हम कल सुबह इन्हें फिर से शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं.”
वार्ता का मुख्य बिंदु अमेरिका-चीन के बीच जारी ‘व्यापारिक तनाव’ को कम करना है. इसमें आयात शुल्क , दुर्लभ मिट्टी के खनिजों (रेयर अर्थ्स), सोयाबीन जैसे कृषि उत्पादों और अन्य आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हो रही है.
इस दाैरान दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडलाें ने संभावित व्यापार सौदे पर प्रगति दर्ज की है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है. ट्रंप की यह एशिया यात्रा यहां हाेने वाले दक्षिण पूर्व एशियाई देशाे के संगठन ‘आसियान’ शिखर सम्मेलन के इर्द-गिर्द घूम रही है. हालांकि इस दाैरान अमेरिका और चीन के प्रतिनिधिमंडलाें के बीच हाे रही इस व्यापारिक वार्ता ने समूची दुनिया का ध्यान आकृष्ट किया है.
ये वार्ताएं ट्रंप और चीन के President की दक्षिण काेरिया में हाेने वाली आगामी बैठक के लिए माहौल तैयार कर रही हैं, जिसमें ‘व्यापार युद्ध’ को पूरी तरह रोकने या कम करने पर फैसला हो सकता है.
इस बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने इन वार्ताओं काे क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण करार देते हुए इनका स्वागत किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

बिहार चुनाव : बिहपुर में कांटे की टक्कर, एनडीए-महागठबंधन की नजरें मतदाताओं पर टिकी

दिल्ली में यूपीएससी अभ्यर्थी की हत्या: पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Maruti की Victoris, Vitara और Brezza में से कौन-सी SUV है ज्यादा लंबी?

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने मॉरीशस पीएम रामगुलाम से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर

सबसे बड़े मुस्लिम देश की यात्रा पर CDS अनिल चौहान, जानें क्यों अहम ये दौरा




