नाहन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .सिरमौर के गिरीपार जनपद क्षेत्र में आज भी किसान पुरानी परंपराओं को जीवंत रखे हुए हैं. यहां मक्की से भूना हुआ सत्तू तैयार किया जाता है, जो न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक भी है.
सत्तू तैयार करने के लिए आज भी गांवों में पारंपरिक “भाट” (मिट्टी व पत्थर से बना चूल्हा) का उपयोग होता है. मक्की को भूनने के बाद इसे पंचक्की (घराट) में पीसकर सत्तू बनाया जाता है.
किसान विजय कुमार बताते है भुना हुआ सत्तू बेहद पौष्टिक होता है, इसे खाने से किसी भी तरह की बीमारी पास नहीं आती. सत्तू का स्वाद लस्सी, गुड़, राब और चटनी के साथ और भी बढ़ जाता है.
विजय कुमार आज़ाद व रूद्रीदत शर्मा का कहना है कि बुजुर्गों की परंपरा के अनुसार फसल कटाई के बाद 10 से 15 घिल्ले मक्की सत्तू के लिए अलग रखे जाते थे. इसके साथ खरॉवकी भी बनाई जाती थी, जो सर्दियों में “मुड़े” के साथ खाई जाती है. खास बात यह कि मुड़े में अखरोट मिलाकर खाने से यह बेहद गुणकारी और स्वादिष्ट बन जाता है.गौरतलब है कि Himachal Pradesh के प्रथम Chief Minister एवं प्रदेश निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार ने विदेश यात्राओं के दौरान मक्की के सत्तू का विशेष उल्लेख किया था. उन्होंने सम्मेलन में बताया कि सिरमौर की पहाड़ियों में किसान मक्की को एक बार भूनकर पूरे साल सुरक्षित रखते हैं और इसे पौष्टिक आहार के रूप में इस्तेमाल करते हैं. यह सुनकर सम्मेलन में मौजूद लोग हैरान रह गए थे.गांवों में आज भी सामूहिक रूप से भाट बनाए जाते हैं. किसान मिलकर अपनी मक्की से सत्तू और खरॉवकी तैयार करते हैं
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
हर इंसान की बॉडी ओडर क्यों होती है अलग? जानिए इसके पीछे का कारण
केरल के विपक्ष नेता सतीसन ने पीएम मोदी पर स्वतंत्रता संग्राम का अपमान करने का आरोप लगाया
भुवनेश्वर में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर स्वयंसेवकों को दी शुभकामनाएं
भारत में लॉन्च हुआ नया River Indie Gen 3 स्कूटर, भर-भर कर मिलेंगे हाइटेक फीचर्स
बक्सर के डॉ. अरुण कुमार बने विश्व के शीर्ष वैज्ञानिक, कैंसर अनुसंधान में मिले वैश्विक सम्मान